फतहनगर। उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के अधीन सेवा प्रदाता संविदाकार मेसर्स आई.ए.खान फेब्रिकेटर्स एंड इरेक्टर के अधीन कार्यरत विजनवास निवासी बाबूलाल डांगी, हेल्पर का आज प्रातः 6 बजे ड्यूटी पर आने के तत्काल बाद सीने में दर्द हुआ तो तुरन्त एम्बुलेंस द्वारा कंपनी डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार देकर प्रातः 7 बजे उसके पुत्र व कंपनी के अधिकारी व ठेकेदार के सुपरवाईजर उन्हें उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी वार्ड में लेकर गए जहां बाबूलाल डांगी की मृत्यु हो गई। पुत्र किशनलाल डांगी ने बताया कि लंबे समय से कार्डियोलॉजी डॉक्टर द्वारा उनके हार्ट का इलाज चल रहा था। बाबूलाल डांगी की असामयिक मृत्यु होने पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ,इंटक के संरक्षक जगदीश राज श्रीमाली, मावली प्रधान व पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी,संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा,महामंत्री मांगीलाल प्रजापत,धुनिमाता सरपंच नरेश मेघवाल,नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी (पिन्टू) व बाबूलाल डांगी के परिजनों ने हॉस्पिटल में उपस्थित कंपनी प्रबन्धक शशिकांत कुमार व प्रतीक भटनागर से बाबूलाल के पुत्र को रोजगार देने व परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग की तो कंपनी प्रबंधन ने उदारता दिखाते हुए बाबूलाल डांगी के पुत्र को संविदा सप्लाई में रोजगार देने व 13 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति व्यक्त की। संविदाकार इमरान खान ने 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति व्यक्त की। आपसी राजीनामे के समय पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कंपनी अधिकारी देवेन्द्रसिंह राणावत व संघ कार्यसमिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।