उदयपुर, 19 जून। शहर के अहमदाबाद मार्ग के झाड़ोल बायपास पर बलीचा क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से गत दिनों से लग रहे जाम के मध्यनजर कलक्टर ताराचंद मीणा एवं एसपी भुवन भूषण ने दौरा किया और हालातों का जायजा लिया। कलक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंच कर विभागीय कार्मिकों की मदद से सड़क पर जमा कीचड़ व अवरोधों को दूर करवाकर जाम खुलवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। कलक्टर ने जिंक चौराहे से प्रतापनगर होते हुए बलीचा तक लग रहे जाम पर चिंता जाहिर की और एनएचएआई को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश किए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 24 घण्टे में ही सब-लेन सुचारू कर दी जाएगी जिससे ट्राफिक का बड़ा हिस्सा इससे होकर गुजर पाएगा। इसके अलावा एनएचएआई ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एसपी ने जाम के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। मौके पर आरएसईबी के अधीक्षक अभियंता गिरीश जोशी, समाजसेवी पीयूष कच्छावा व अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
Home>>उदयपुर>>कलक्टर-एसपी पहुंचे उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग,जाम के अवरोध दूर करवा कर सुचारू करवाया यातायात,निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
उदयपुर