उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार 12 मई की सुबह 10 गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क का लोकार्पण करेंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार की शाम गुलाबबाग का दौरा किया और लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
कलक्टर ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों से आगमन से लेकर प्रस्थान तक कार्यक्रम स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली और सुरक्षा, यातायात, पार्किग सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, पार्षद फिरोज अहमद शेख, द गर्ल चाईल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा, सुधीर जोशी, संदीप गर्ग, पिंटू मेघवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उदयपुर