उदयपुर, 2 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार को वल्लभनगर विधानसभा दौरे के दौरान वहां स्थित डाक बंगले का निरीक्षण किया।
उन्होंने वीरान पड़े डाक बंगले के विभिन्न कक्षों और इसकी स्थिति की जानकारी ली और वर्तमान में इसके स्वामित्व के बारे में पूछते हुए विभागीय अधिकारियों को इसके बेहतर उपयोग के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस डाक बंगले को ट्रोमा सेंटर के रूप में उपयोग करने की संभावनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की और इसके लिए चिकित्सा विभाग से मांग पत्र के बारे में पूछा। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।