उदयपुर, 24 मई। जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिला कलक्टर मीणा ने जि़ला रैंकिंग में निरंतर सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाचार पत्रों में जिला रैंकिंग में सुधार के समाचार पढ़कर अच्छा लगा किन्तु स्मरण रहे कि यदि रैंकिंग गिरेगी तब भी खबर तो बनेगी ही इसलिये उन्होंने उपस्थित शिक्षाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिले की वर्तमान रैंकिंग को न सिर्फ बनाये रखना है वरन जिले को राज्य में पहले 5 स्थान में जगह बनाने के निरन्तर प्रयास जारी रखने होंगे। गौरतलब है कि जिला रैंकिंग जनवरी में 33, फरवरी में 22,मार्च में 17 व अप्रैल में 10वां स्थान रही है।
*ड्राप आउट बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें विद्यालय से जोड़े*
कलक्टर ने आगामी शिक्षा सत्र में ड्राप आउट चिन्हीकरण व चिह्नित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की कार्ययोजना पर काम करने के भी निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में डीएमएफटी के तहत आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव भिजवाने तथा आधार से वंचित विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार मशीन की आवश्यकता वाले स्थानों की समेकित सूची उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग के समस्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ विभाग की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
*ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक नवाचार के लिए प्रस्ताव भेजे-सीईओ*
बैठक में जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने ब्लॉक स्तर से शैक्षिक क्षेत्र में नवाचार के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्य योजना तैयार कर जिला परिषद को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव स्वीकृत होने पर कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिये जिला परिषद द्वारा राशि जारी सकेगी। इस अवसर चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि ने वंचित विद्यार्थियों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिक्षा विभाग से अपेक्षित सहयोग की बात कही।
*इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा*
बैठक में नवीन केजीबीवी संचालन, पांचवीं-आठवीं बोर्ड मूल्यांकन, फ्लैगशिप योजना में नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रस्ताव, ब्लॉक स्तरीय संदर्भ केंद्र, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, आईसीटी लैब, मिड डे मील आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
*हिलोर’ का विमोचन*
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा बालिका शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों पर तैयार बुकलेट ’हिलोर’ का विमोचन किया। बुकलेट में वर्ष 2021-22 में संपन्न आत्मरक्षा प्रशिक्षण, साइबर सुरक्षा, मेरी बेटी-मेरा सम्मान, केजीबीवी, मीना-राजू गार्गी मंच इत्यादि गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। बैठक में सीडीईओ ओम प्रकाश आमेटा, डाइट प्रिंसिपल पुष्पेंद्र शर्मा, एडीपीसी व प्रारंभिक डीईओ वीरेंद्र सिंह यादव, माध्यमिक डीईओ मुकेश पालीवाल, कार्यक्रम अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा, संदीप आमेटा,रश्मि मेहता व ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न ब्लॉक के सीबीईओ व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
—
उदयपुर