फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कलश-2022’ के तहत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती स्वाती जोशी, श्रीमती चन्दनबाला जैन एवं श्रीमती अंजना आमेटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर से रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. शारदा जोशी सहायक प्रोफेसर भूगोल व सहयोगी श्रीमती रेखा मेहता ने बताया कि प्रथम स्थान सुश्री हर्षिता मेनारिया तृतीय वर्ष कला,द्वितीय स्थान पर सुश्री भावना राव प्रथम वर्ष विज्ञान एवं तीसरे स्थान पर सुश्री मुस्कान बानू द्वितीय वर्ष कला रहे।