फतहनगर 23 मई, डबोक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही सोमवार से प्रारंभ हो रही है ।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन एवं सांसद सीपी जोशी 25 मई से लोक डाउन के बाद मेवाड़ को पुन: वायु मार्ग द्वारा पूरे देश से जोड़ने की कड़ी में प्रारंभ की जा रही फ्लाइट की तैयारी का जायजा लेने के लिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचे ।अभी मुंबई ,अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ाने उपलब्ध होंगी। इनका धीरे धीरे विस्तार होगा ।उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि अब एयरपोर्ट पर अधिक सावधानी बरतकर एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर ही संचालन होगा ।सभी यात्रियों को सुरक्षा उपाय ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी चाहिए। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ,सेनेटाईजेशन, मास्क आदि चिकित्सीय उपाय भी होगे। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, एयरपोर्ट डॉयरेक्टर योगेश कुमार भोजक उपस्थित थे।