चित्तौडगढ। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा कार्य से मनाने की कडी में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर चलने वाली सेवा वैन का शुभारंभ सोमवार को दोपहर एक बजे होगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से रविवार की जगह यह कार्यक्रम अब सोमवार को पूर्व निर्धारित स्थान कलेक्ट्रेट पर आयोजित होगा।