फतहनगर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया जीव दया की भावना से ओतप्रोत है। उनके द्वारा उदयपुर में झटका मीट की दुकान से कटने वाले एक बकरे का जीवन बचाकर कसाई को कीमत देकर उसको श्री नीमच माताजी मन्दिर ले जाकर कान में बाली पहना अमरिया किया गया। श्री शक्तिपीठ देवालय ट्रस्ट के पुजारी लक्ष्मीलाल गमेती द्वारा बताया गया कि ऐसे बकरों का जीवन बचा उसे गौशाला में रखा जाता है। कविया ने बताया कि ये उनकी जीवन बचाने की पहल है आगे भी ऐसे जीवों को बचाने की कोशिश करेंगे। कविया के साथ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।