फतहनगर । सीडीएस बिपिन रावत एवं अन्य सैनिकों के निधन पर शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस कमेटी फतहनगर सनवाड के तत्वावधान में मैन चौराया फतहनगर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर की गयी । इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष थावरचंद बाफना , युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रोनक गर्ग , यूथ नगर अध्यक्ष नितेश पूरी , पार्षद सुनील मूंदड़ा , नारायण मोर , रतन खटीक , हमीदा बानू , नरेश जाट , पूर्व पालिका अध्यक्ष गोकल गमेती , भगवत सिंह राठौड़ , इब्राहीम मंसूरी, राजु खंडेलवाल ,रतन कुमावत , मोहमद बोहरा ,प्रकाश अग्रवाल, दिनेश प्रजापत ,जमनेश अग्रवाल, राधेश्याम कुमावत , ओमप्रकाश प्रजापत ,हेमंत गोयल , प्रकाश सैन ,मुकेश पहाड़िया , शिवम कृष्णावत , राहुल खटीक , नितेश पहाड़िया , भावेश जैन , मंगल जैन , वैभव मारोठिया, विनोद मीणा ,शिव चपलोत ,विनोद साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।