मावली। गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाने के विरोध में तथा महंगाई कम करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मावली के पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली,ब्लाॅक कांग्रेस मावली के अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत, प्रभारी गुलाबसिंह राव,उप प्रधान नरेन्द्र चंडालिया, पीपीपी सदस्य सुरेश सुथार,खेमली ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत,पूर्व खेमली ब्लाॅक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल,मावली पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, पूर्व युवा अध्यक्ष निरंजून चैधरी, पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर,शांतिलाल डांगी, कपिश पगारिया, पुरण सिंह राव, मांगीलाल टेलर, नारायण मोर, रतन मीणा, प्रभूलाल जाट, शंकर गायरी, हीरालाल खटीक, आतिक मौहम्मद, नरेन्द्र वीरवाल, गोपाल आमेटा,संतोष वीरवाल,गिरिराज जोशी, भोजपुरी गोस्वामी,ललित वसीठा,मनीष विजयवर्गीय, अकरम हुसैन, मनोज जोशी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मावली