Home>>मावली>>कांग्रेस का कार्यकर्ता स्नेह मिलन आयोजित, स्व.चण्डालिया की स्मृति में किया कम्बल वितरण
मावली

कांग्रेस का कार्यकर्ता स्नेह मिलन आयोजित, स्व.चण्डालिया की स्मृति में किया कम्बल वितरण

फतहनगर। घासा में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस नेता स्व.देवीलाल चण्डालिया की स्मृति में उनके पुत्र मावली उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया द्वारा कम्बल वितरण भी किया गया।
कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली थे जबकि अध्यक्षता मावली के पूर्व विधायक व प्रधान पुष्करलाल डांगी ने की। इस अवसर पर जन अभाव अभियोग सदस्य सुरेश सुथार,पूर्व प्रधान जीत सिंह चुंडावत,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश चेचानी,खेमली ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष मांगी लाल मेघवाल, महेश पालीवाल,गोपाल सिंह चैहान,गोरधन सिंह चैहान,निरंजन चैधरी,लव कुमार पुरोहित,शैलेश पालीवाल,भंवरलाल गुर्जर,मदन प्रजापत,रोनक गर्ग,महेश त्रिपाठी, तेजपाल सालवी आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया गया। राज्य मंत्री श्रीमाली व प्रधान पुष्करलाल डांगी सहित वक्ताओं ने अपने उद्धबोधन में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजदूर, किसान, गरीबों सहित सभी वर्गों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिससे हर वर्ग के व्यक्तियों को लाभ मिला है। इनमें चिरंजीवी मेडिकल योजना,इंदिरा रसोई योजना,बिजली बिलों में छूट,किसानों के कर्ज माफी,कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागु करना व रीको के नए इंडस्ट्रीज एरिये स्थापित करना व रोजगार मेले लगा कर युवाओं को रोजगार देना प्रमुख है। सभी वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मावली विधानसभा में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को आगामी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम द्वारा गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाना है और आगामी चुनाव में सभी को एकजुटता से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है। कार्यक्रम के अंत मे नरेन्द्र कुमार चंडालिया व अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!