फतहनगर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि एवं कोविड -19 वैश्विक महामारी के चलते पशु धन सेवार्थ लापसी ओर रचका सेवा फतेहनगर गौशाला और सनवाड़ गौशाला में नगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस संबंधित अग्रिम इकाइयों के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर कांग्रेस अध्य्क्ष थावरचंद बाफना संघटन महामंत्री सुनील मूंदड़ा ,नारायण मोर , वरदीशंकर बुनकर , सरंक्षक परसराम सोनी , कैलाश अग्रवाल , नेताप्रतिपक्ष शैलेश पालीवाल ,पूर्व अध्य्क्ष सत्यनारायण अग्रवाल , पार्षद शरीफ शैख , इब्राहिम मसूरी , हमीदा जी , शरीफ मंसूरी , कैलाश खंडेलवाल ओमप्रकाश अग्रवाल डेडी ,महासचिव धर्मेश चपलोत , ओमप्रकाश सैन , गोरधन पहाड़िया , ओमप्रकाश प्रजापत ,राकेश गर्ग , यूथ कांग्रेस अध्य्क्ष मावली विधानसभा रौनक गर्ग , प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस मेकेशखान ,शिवप्रकाश दाधीच , संजय गोस्वामी ,महावीर जैन , नितेश पुरी गोस्वामी , नितेश पहाड़िया, राहुल खटीक , विनोद मीणा , रवि पहाड़िया , देवेंद्र पहाड़िया शिवम यादव नरेश पहाड़िया भेरूलाल पहाड़िया पूरणमल पहाड़िया घनश्याम पहाड़िया मुकेश पहाड़िया अंकित पहाड़िया संजय पहाड़िया सत्यनारायण पहाड़िया चंदू बुनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
फतहनगर - सनवाड