फतहनगर । पूर्व पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी की आज द्वितीय पुण्यतिथि है। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता सोशल मिडिया के जरिए श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं ।
दिवंगत पाटोदी आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके कार्यकाल ने कार्यकर्ताओं के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है । युवाओं की टीम खड़ी कर पार्टी को मजबूती ही प्रदान नहीं की बल्कि कार्यकर्ता के सुख दुःख के साथी बनकर नगर विकास के नए आयाम स्थापित किए । आज उनके पीछे कार्यकर्ता उनके योगदान की बदौलत याद कर रहा है । पालिका अध्यक्ष बनने से पहले जिस तरह से कार्यकर्ता का काम करवाते थे उसी तरह अध्यक्ष बनने के बाद भी तत्पर रहते । इसमें कार्यकर्ता का पैसा भी न लगे इसका भी पूरा ध्यान रखते । पाटोदी ने पैसे को महत्व नहीं दिया तथा आम कार्यकर्ता का काम किया जिसका प्रतिफल पार्टी को उनके बाद भी मिला । पाटोदी के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरी था । पाटोदी से सीख लेने की जरूरत है । सेवा का संकल्प इसके बिना अधूरा है ।