फतहनगर। तुलसीदासजी की सराय स्थित रविन्द्रनाथ टैगौर संस्थान में चल रही मावली ब्लॉक के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय वाकपीठ मंगलवार को शैक्षिक चर्चाओं एवं नवीन कार्यकारिणी गठन के साथ ही सम्पन्न हो गई।
समापन अवसर पर अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की जबकि सेवानिवृत्त सहायक निदेशक सुरेन्द्रसिंह राव मुख्य अतिथि,सीबीईओ गोगुन्दा हीरालाल व्यास व मावली एसीबीईओ मोहम्मद अंसार काजी विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम के दौरान गठित नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक मु.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,अध्यक्ष संजय बड़ाला को बनाया गया। इसके अलावा मनोज समदानी व प्रदीप सिंह नेगी-उपाध्यक्ष,मोहनलाल स्वर्णकार-सचिव,राजेन्द्रसिंह दुलावत-कोषाध्यक्ष,दीपक तलेसरा व तरन्नुम पठान-संगठन सचिव,उमेश माहेश्वरी व निधि शर्मा-सह सचिव तथा आशा सोनी-सभाध्यक्ष बनाए गए। नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत उपरान्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुथार ने शपथ ग्रहण करवाया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सम्मान के तहत उदयलाल पालीवाल,नवनीत जैन व अनुराधा शर्मा का शॉल,उपरना व प्रशंसा पत्र द्वारा बहुमान किया गया। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 49 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। वाकपीठ का प्रतिवेदन दीपक तलेसरा ने प्रस्तुत किया। आभार संजय बड़ाला ने ज्ञापित किया। संचालन मोहन सोनी ने किया।
इससे पूर्व सत्र के दौरान भारतीय शिक्षा पद्धति और नैतिक मूल्यों को लेकर राव सुरेन्द्रसिंह ने वार्ता प्रस्तुत की जबकि विद्यालय एवं जनसहयोग पर सिंदू प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने वार्ता दी। उजियारी पंचायत पर शिवशंकर आमेटा ने तो कार्यालय की अपेक्षाएं पर सीबीईओ प्रमोद सुथार ने वार्ता दी। संकुल स्तर पर समूह चर्चा के तहत शालादर्पण संधारण,नो बैग डे,पीईईओ के दायित्व व समस्याएं,ब्रिज कोर्स आदि पर प्रतिवेदन भी संभागियों ने प्रस्तुत किए।
Home>>मावली>>कार्यकारिणी गठन एवं शैक्षिक चर्चाओं के साथ ही सत्रारंभ वाकपीठ सम्पन्न, बड़ाला-अध्यक्ष एवं स्वर्णकार बने सचिव
मावली