फतहनगर। सोमवार को सनवाड़ के समीप स्थित टोल नाके के यहां एक कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार सनवाड़ निवासी प्रकाश बैरवा की मौत हो गयी।
इस मामले की थाने में लिखित रिपोर्ट रमेश पिता किशनलाल जटिया निवासी सनवाड़ ने दी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रमेश ने बताया कि उसका भाई प्रकाश पिता लालुराम जटीया उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 3 जटिया मोहल्ला सनवाड फतहनगर से अपनी मोटरसाईकल लेकर दरीबा जा रहा था कि जेवाणा जाने रोड से आगे दरीबा रोड पर टोल नाके के पहले सामने से एक सफेद कलर की कार के चालक द्वारा गफलत पूर्वक एंव तेज रफ्तार से चला कर मोटरसाईकल के सामने से टक्कर मारी जिससे प्रकाश की छाती में सामने व सिर में पीछे की तरफ व दाहिनी आंख में चोट लगने से मौके पर घायल हो गया। उसे एम्बुलैंस से ईलाज हेतु सनवाड हॉस्पीटल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश सनवाड़ मोर्चरी में रखवाई गयी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। इधर मृतक के परिजनों एवं समाजजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को अस्तपाल के सामने धरना व प्रदर्शन किया गया। समाजजन 50 लाख की सहायता व आश्रित को सरकारी नोकरी की मांग कर रहे थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,मुआवजे की मांग को लेकर किया धरना व प्रदर्शन
फतहनगर - सनवाड