फतहनगर। शनिवार को कावड़ यात्रा का आयोजन करने को लेकर महाकाल कावड़ यात्रा संघ फतहनगर सनवाड़ की बैठक मनोकामना सिद्ध बालाजी मंदिर पर आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया को कावड़ यात्रा संघ का अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष भगवान माली को बनाया गया। कावड़ यात्रा को सुंदर स्वरूप प्रदान करने अघोरी झांकीए महाकाल बाबा की झांकी समेत जगह.जगह स्वागत द्वारए कावड़ यात्रा मार्ग पर गुलाल से रंगीन लाइनिंगए डीजेएढोल आदि का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व पार्षद अपुल गडोलियाए गोपाल सोनीए मुकेश खटीकए पार्षद सुनील मुंदडाएमनीष पालीवालए ओमप्रकाश बारबरए भंवरसिंहए लोकेश पालीवालएसूरज शर्माएभुवनेशपुरीएनितेश पुरीए नितेश वैष्णवएलोकेशए मुकेश जाट आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कावड़ यात्रा संघ के दीपक पालीवाल ने दी तथा बताया कि कावड़ यात्रा शनिवार को दोपहर 12ण्15 बजे विलासी कुड़ी सनवाड़ से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरती हुई फतहनगर स्थित शनि महाराज के मंदिर पर अभिषेक के साथ सम्पन्न होगी।
फतहनगर - सनवाड