फतहनगर। रूण्डेड़ा निवासी पुष्करलाल की धर्म पत्नी श्रीमती ललिता वैष्णव किडनी की बीमारी से ग्रसित है तथा ईलाज के लिए अब उसे किसी दानदाता की दरकार है। 32 वर्षीय ललिता वैष्णव विवाहित है तथा उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। साधारण परिवार है तथा पति हलवाई का काम करता है। बीमारी के उपचार में उसने अपनी चल-अचल सम्पत्ति गिरवी एवं बेचकर अर्जित किए 18 लाख खर्च कर दिए और अब उसके पास उपचार तो दूर घर चलाने के लिए भी पैसा नहीं है। रिश्तेदारों से भी काफी पैसा ले चुके हैं। जो भी दानदाता मदद को हाथ बढ़ाना चाहें वो मोबाइल नं. 9636522505 पर सम्पर्क कर सकते हैं।