फतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने किराए पर ले जाकर उसे बेचने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है।
थाना अधिकारी हजारी लाल मीणा के अनुसार हरीश पुत्र रामेश्वर लाल ओंकार दास पुत्र भंवर दास वैष्णव निवासी फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि सुरेश कुमार मीणा निवासी मीणा का कंथारिया शंभूपुरा ट्रैक्टर ट्रॉलीया किराए पर लेकर गया था। आरोपी ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कहीं भेज दिया। इस पर थाना अधिकारी के नेतृत्व में भंवरलाल, वीरेंद्र सिंह ,कैलाश ने सुरेश कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी मीणा का कंथारिया और राहुल पुत्र श्यामलाल नायक निवासी रघुनाथपुरा को गिरफ्तार कर दोनों के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से 4 दिन के रिमांड पर प्राप्त किया है। इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है।