फतहनगर। कुंचोली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 125 स्कूली बच्चों को आज स्वेटर वितरण किया गया।
स्वेटर विद्यालय के शिक्षक कौशलेंद्रसिंह की ओर से वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार थे जबकि अध्यक्षता फलीचड़ा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार बडाला ने कह। इस अवसर पर सरपंच छोगालाल जाट, समाजसेवी सोहनलाल गायरी, देवीलाल गायरी, प्रधानाध्यापक गौतम सेजवाल, पंचायत क्षेत्र के शिक्षक लहरी लाल जाट,देवीलाल जाट ,प्रेमसिंह, विद्यालय स्टाफ की श्रीमती प्रेम व्यास, श्रीमती अन्नू यादव मौजूद थे। संचालन शारीरिक शिक्षक घनश्याम मेघवाल ने किया। अंत में शिक्षक कौशलेंद्रसिंह का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।