फतहनगर। राज्य सरकार द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से संचालित की जा रही कृषक उपहार योजना की लॉटरी बुधवार को निकाली जाएगी।
कृषि उपज मण्डी सचिव राजकुंवर कृष्णावत ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर मे ई-नाम पोर्टल पर जारी विक्रय पर्चियो पर कृषक उपहार कूपन की लॉटरी मंगलवार को नियत थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया तथा अब यह लॉटरी बुधवार 27 जुलाई को सायं 4 बजे मण्डी समिति कार्यालय में निकाली जाएगी।