फतहनगर। राज्य के मण्डी क्षेत्रों में आटा, चावल, तेल, दाल, आदि मिलों को किसानों से कृषि जिन्सों की सीधी खरीद के लाईसेंस के लिये कृषि विपणन विभाग की ओर से अभियान शुरु किया गया है। इसके लिये अनुज्ञापत्र जारी किये जाएगें। इस सम्बन्ध में प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं सहकारित विभाग नरेश पाल गंगवार ने प्रदेश के सयंुक्त उप निदेशक, क्षेत्रीय निदेशक और मण्डी सचिवों को निर्देश जारी किऐ गये है। जिसमें कहा गया है कि अभी तक प्रसंस्करण की अधिकांश इकाईयों ने व्यापारी का लाईसेंस ले रखा है। जिससें वे मण्डी के व्यापारियों से कृषि जिन्सों की खरीद करते है। सीधी खरीद का लाईसेंस लेने के उपरान्त प्रसंस्करण इकायाईया सीधें तौर पर किसानों से कृषि जिन्सों की खरीद कर सकेगी। इससें किसानों की तैयार फसल के विक्रय केन्द्र उपलब्ध हो सकेगा। प्रसंस्करण इकाईया को भी आवश्यकतानुसार कच्चा माल मिल सकेगा। फतहनगर मण्डी सचिव ने बताया कि कृषि विपणन विभाग द्वारा सीधी खरीद में शिथिलताऐं दी गई है। सीधी खरीद के अनुज्ञापत्र के लिये व्यापारी, प्रसंस्करण इकाई एफपीओं, एफपीसी द्वारा सम्बन्धित मण्डी सचिव कार्यालय मंे आवेदन करना होगा। आवेदक को मात्र सीधी खरीद केन्द्र के नाम एवं एक दिन की औसत खरीद की सूचना के साथ आवेदन करना होगा। अन्य दस्जावेज पूर्व में व्यापारी वर्ग अथवा सयुंक्त वर्ग का अनुज्ञापत्र की पत्रावली में तत्समय प्रस्तुत किये गये थे। उनकी स्व हस्ताक्षर प्रति ही मान्य होगा। जिन आवेदको के पास पूर्व में मण्डी द्वारा जारी व्यापारी वर्ग अथवा सयुंक्त वर्ग का अनुज्ञापत्र नही है। उन्हें आवेदन के साथ समुचित दस्तावेज संलग्न करने होेंगें।