फतहनगर। मंगलवार को यहां कृषि उपज मण्डी समिति सभागार में कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अन्तर्गत कृषको,व्यापारियों,एफपीओं,बैंक प्रतिनिधि,कृषि विभाग के अधिकारियों आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
योजना के सम्बन्ध में कृषि विशेषज्ञ रवि शाक्य द्वारा कृषि प्रसंस्करण, उद्योगों, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, मिल्क चिंिलंग प्लान्ट, एंव कृषि प्रसंस्करण आदि की स्थापना पर पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, भाडा अनुदान, सौर उर्जा अनुदान के बारे में बताया कि पूंजीगत लागत पर कृषकों एवं उनके संगठनों को 50 प्रतिशत अधिकतम 1 करोड रु0 तक कुल अनुदान एंव बैंक ऋण पर 6 प्रतिशत की दर से 5 वर्ष तक अधिकतम 1 करोड तक का ब्याज अनुदान एवं पूंजीगत लागत पर अन्य पात्र उद्यमियों को 25 प्रतिशत, अधिकतम 50 लाख रुपयें तक का अनुदान तथा बैंक ऋण पर 5 प्रतिशत की दर से 5 वर्ष तक का अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक में मण्डी सचिव राज कवंर किष्नावत द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों को उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 में उद्योग को बढावा देने के लिये मिलेगी सब्सिडी
फतहनगर - सनवाड