Home>>फतहनगर - सनवाड>>केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन आज से उदयपुर दौरे पर, दो दिन का रहेगा प्रवास,विविध कार्यक्रमों में लेंगीं भाग, जीएसटी भवन का करेंगी उद्घाटन
फतहनगर - सनवाड

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन आज से उदयपुर दौरे पर, दो दिन का रहेगा प्रवास,विविध कार्यक्रमों में लेंगीं भाग, जीएसटी भवन का करेंगी उद्घाटन


उदयपुर। केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को उदयपुर आएंगीं। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री गुरुवार सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं। वे दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगीं। इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगीं। केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद होटल देवीगढ़ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगीं।
श्रीमती सीतारमन अगले दिन 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। सुबह 11.15 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगीं। वहां से दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर 2.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगीं तथा अपराह्न 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं।
केन्द्रीय सचिव भी आएंगे :
भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव श्री एम नागराजू 22 अगस्त की सुबह 11.20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे 23 की अपराह्न 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!