उदयपुर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल परिसर की साफ सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं व्यवस्था, विधिक सेवा क्लिनिक, महिला एवं पुरूष बैरक, परिसर, लाईब्रेरी, वीसी रूम, केन्टीन आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बंदीगण के मुलाकात कक्ष की भी जांच की गई और विश्व जरंसख्या दिवस के बारे मंें बदंीगण को जानकारी दी गई। महिला जेल का भी निरीक्षण कर महिला बंदीगण को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर विचारधीन बंदी समीक्षा समिति की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऐसे प्रकरणों को रखा गया जिसमें विचारधीन बंदी द्वारा अधिकतम सजा अवधि की आधी सजा विचारण में काट ली है।