फतहनगर। स्थानीय व्यवसायी दलाल कैलाशचन्द्र खण्डेलवाल संयुक्त भारतीय धर्म संसद राजस्थान दक्षिणी प्रांत के उदयपुर जिला संयोजक मनोनीत किए गए हैं। उक्त मनोनयन राजस्थान दक्षिण के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश चैबीसा ने संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रामेश्वर,राजस्थान दक्षिण के प्रान्तीय संयोजक सागरमल अग्रवाल की सहमति से किया।