फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेष गुरू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को विष्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने की एवं मुख्य वक्ता नवीन कुमार चौधरी सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान राज.महाविद्यालय मावली रहे।
कार्यक्रम अधिकारी राकेष छीपा ने बताया कि प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया।
मुख्य वक्ता नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार जीवन की वह परिस्थितियॉं है जो मानव के विकास में सहयोग करती है। उन्हांेने कहा कि भारत सदैव मानवाधिकार का रक्षक रहा है और उन्हें व्यावहारिक बनाने का सतत् प्रयास करता रहा है। इसके लिए भारतीय संविधान में नियन्त्रण और संतुलन का मार्ग अपनाया गया है ताकि मानवाधिकारों के संरक्षण में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके। इसी सन्दर्भ में उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य अषोक कुमार, लवेष श्रीमाली एवं छात्रा मौसमी रॉय, ष्षाईना बानु ने अपनी प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह राठौड़ ,शारीरिक षिक्षक रामलाल गाडरी, राजकुमार जाट, अषोक कुमार,रेखा मेहता, अमन सुथार एवं स्टॉफ का विषेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.शारदा जोषी ने किया।