उदयपुर. उमरड़ा स्थित अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिग के ऑडिटोरियम में द्वितीय गवरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक गोंविद दीक्षित ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्रिप सेना प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं वार्ड 41 की पार्षद विद्या भावसार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस जगह विद्यार्थियों को अपपनी संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी जाती है वहां पर विद्यार्थियों का हर तरह से विकास होता हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों द्वारा नर्सिग प्रोफेशन से जुडे मुद्दों पर विचार-विमर्श, प्रस्तुति देते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। नए छात्रों ने केटवॉक किया जिसमें जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा हंसिका गौड़ को मिस अरावली एवं बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दिनेश सिंह को मिस्टर अरावली चुना गया साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को फेरवेल पार्टी भी दी गई।
संस्था के निदेशक गोंविद दीक्षित ने छात्र-छात्राओं से चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिगकर्मियों के योगदान को महान बताते हुए एक सेवाभावी नर्सिग स्टॉफ बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा .अक्षिता सोलंकी एवं मिताली सेन ने किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. निशा दीक्षित, नर्सिग ट्यूटर कन्हैया चौबीसा, राज सोलंकी, तनवी जोशी, हिमानी, कुशाग्र जैन, अनिता भंडारी, किरण नागदा, दिनेश डांगी मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद आभार संस्था के निदेशक डॉ. निशा दीक्षित ने किया।
Home>>उदयपुर>>कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी, हंसिका गौड़ मिस अरावली एवं दिनेश सिंह बने मिस्टर अरावली चुना गया
उदयपुर