उदयपुर 6 फरवरी। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की कोटडा क्षेत्र पर पूरी नजर है रविवार को उन्होंने क्षेत्र में यूरिया की आपूर्ति में कमी की शिकायत पाकर तत्कालीन विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किसानों को यूरिया की आपूर्ति करवाई ।
कृषि उप निदेशक सुधीर वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों पर उन्होंने रविवार को कोटडा क्षेत्र का दौरा किया और काश्तकारों से संपर्क कर जानकारी ली तो पाया कि क्षेत्र में ब्रांड विशेष नर्मदा यूरिया की कम उपलब्धता है ऐसे भी उन्होंने उच्च स्तर पर बात करते हुए पर्याप्त आपूर्ति के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बताया कि रविवार को 670 बेग भी पहुंचे हैं वही क्षेत्र के विक्रेताओं को पाबंद किया गया है कि नर्मदा यूरिया की न्यून मात्रा में उपलब्धता को देखते हुए वह प्रत्येक काश्तकारों को पर्याप्त आपूर्ति होने तक एक एक बैग ही दें ताकि सभी जरूरतमंद काश्तकारों को खाद प्राप्त हो सके । उन्होंने काश्तकारों से भी आह्वान किया है कि यूरिया ब्रांड विशेष के पीछे ना भागे और जो भी यूरिया उपलब्ध हो उसे उपयोग में ले क्योंकि तमाम ब्रांड समान मात्रा में फसलों के लिए उपयोगी है।
–///// —-