Home>>उदयपुर>>कोमलमुनि का वल्लभनगर में हुआ धूमधाम से चातुर्मास के लिए प्रवेश
उदयपुर

कोमलमुनि का वल्लभनगर में हुआ धूमधाम से चातुर्मास के लिए प्रवेश

वल्लभनगर(ओम समदर्शी)। स्था. मेवाड़ गुरू परम्परा के आचार्य मेवाड़ भूषण गुरूदेव श्री मोतीलालजी म. सा. की जन्म धरा वल्लभनगर में गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन, गुरूणी प्रेम उगम कृपा से श्रमण संघीय आचार्य श्री डॉ. शिवमुनिजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती मेवाड़ उपप्रवर्तक युवा मनीषी गुरूदेव श्री कोमलमुनिजी म. सा. करूणाकर एवं नवदीक्षित कलम के धनी श्री हर्षितमुनिजी म. ठाणा -2 का शनिवार को सुबह शुभ मुहूर्त में श्री व. स्था. जैन श्रावक संघ, वल्लभनगर एवं श्री व. स्था. जैन श्रमण संघ चातुर्मास समिति, वल्लभनगर के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक चातुर्मास मंगल प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर समूचे वल्लभनगर को अभिनंदन द्वार से सजाया गया। मूर्तिपूजक संत श्री संयमरत्नसूरीश्वरजी म. ठाणा-2 का सान्निध्य सद्भावना संगठन का संदेश दे रहा था। आसपास एवं दूर दराज से पधारे मेवाड़ संघ संस्थानों के प्रायः अधिकांश पदाधिकारियों ने चल समारोह में उपस्थिति देकर मंगल चातुर्मास प्रवेश समारोह को यादगार बना दिया।
प्रथम चरण में मंगल चातुर्मास प्रवेश के साथ मंगल प्रार्थना हुई। दूसरे चरण में पूज्य श्री हर्षितमुनिजी म. के मंगलाचरण से मंगल चातुर्मास प्रवेश समारोह प्रारंभ हुआ। समारोह में इतना रस था कि महावीर भवन का बहुत बड़ा प्रवचन हॉल ऊपर नीचे खचाखच भरा था फिर भी अनेक गुरूभक्त प्रवचन हॉल के बाहर खडे़ थे। समारोह में स्वागत गीत एवं मोहक नृत्य श्री चंदनबाला बालिका मंडल, वल्लभनगर तो स्वागत गीत के अगले क्रम में श्री चंदनबाला महिला मंडल, वल्लभनगर, आशा-उर्मिला बागरेचा, श्री भोपालसिंह धाकड़, शिवानी हिंगड़, आदि के साथ स्वागत भाषण चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री किशनलाल घणोलिया ने प्रस्तुत किया। स्वागत समारोह की कड़ी में समारोह अध्यक्ष मेवाड़ के लाल श्री नेमीचंदजी धाकड़ ( अध्यक्ष मेवाड़ संघ, मुम्बई ), मुख्य अतिथि श्री पारसमलजी बाफना, भीमगढ़ – अंधेरी, समारोह गौरव श्री अशोककुमारजी मारू, राशमी, विशिष्ट अतिथि श्री नवरत्नमलजी बम्ब, भीलवाड़ा, सम्माननीय अतिथि पावनधाम प्रमुख श्री प्रकाशचन्द्रजी सिंघवी, अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी लोढ़ा, महामंत्री श्री दिनेशजी सिंघवी, मंत्री श्री बलवंतसिंहजी हिंगड़ ( राष्ट्रीय अध्यक्ष- जैन कॉन्फ्रेंस वैय्यावच्च योजना ), लोहपुरूष श्री कंवरलालजी सूरिया, भीलवाड़ा, श्री मदन पथिक विहार धाम घोड़ाघाटी अध्यक्ष श्री मांगीलालजी लोढ़ा, महामंत्री श्री लक्ष्मीलालजी वडाला, मेवाड़ संघ मुम्बई के नि. व. अध्यक्ष श्री किशनलालजी परमार, महामंत्री श्री महावीरजी तातेड़, उपप्रमुख श्री शंकरलालजी सांखला, नाकोड़ा ज्योतिष श्री कांतिलालजी जैन, श्री अम्बा गुरू शोध संस्थान, उदयपुर महामंत्री समाज गौरव श्री हिम्मतसिंहजी वडाला, श्री लक्ष्मीलालजी वीरवाल, जैन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओंकारसिंहजी सिरोया, राज. प्रांतीय अध्यक्ष श्री निर्मलजी पोखरना, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी चंडालिया ( उपप्रधान, मावली ), युवाध्यक्ष श्री निर्मलजी सिंघवी ( मंत्री – कड़िया दीक्षा संस्थान ), मेवाड़ संघ, अहमदाबाद के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री हीरालालजी, भेरूलालजी, सम्पतजी खाब्या ( पोटलां के प्राणिमित्र ), जिन संघों से बस लेकर पधारे, मचींद संघ अध्यक्ष श्री पन्नालालजी कोठिफोड़ा, खेरोदा संघ अध्यक्ष श्री सुनीलजी कूकड़ा, कुंवारिया संघ अध्यक्ष श्री विजयप्रकाशजी पिपाड़ा, चितोड़ संघ अध्यक्ष श्री हस्तीमलजी चोरड़िया, भीमगढ़ संघ अध्यक्ष श्री सुरेशजी बाफना, बनेड़िया संघ अध्यक्ष श्री किशनलालजी तलेसरा आदि के साथ सेवारत्न श्री हीरालालजी नावेड़िया, बालिका मंडल संयोजक श्री राजेन्द्रजी पोखरना, श्री इन्द्रमल लोढ़ा, चितोड़, पूज्य कोमल गुरू के सांसारिक भ्राता श्री सुखलालजी पोखरना, मुमुक्षु पंकजजी तातेड़ के पिता श्री तेजमलजी तातेड़, समारोह में स्वामी वात्सल्य लाभार्थी एवं एक माह तक वारी लेने वाले श्रीमती मांगुबाईजी च. सुरेशजी, महेशजी, अनिलजी, योगेशजी कोठारी परिवार, वल्लभनगर, मुम्बई, पत्रिका सौजन्य श्रीमती कमलेशजी च. श्री शिवकुमारजी, आकाशजी, विश्वासजी, श्री आदित्यजी वागरेचा, वल्लभनगर – मेरठ, प्रभावना के लाभार्थी श्री दिनेशजी, संजयजी, संदीपजी निमड़िया, वल्लभनगर, चातुर्मास में विशेष सहयोगी श्री मीठालालजी सिसोदिया, श्री सोहनलालजी वागरेचा, श्री किशनलालजी घणोलिया, श्री हस्तीमलजी लोढ़ा, श्री ललितजी वागरेचा, श्री रोशनलालजी लोढ़ा, श्री अनिलजी वागरेचा, श्री पूरणमलजी वागरेचा परिवार, वल्लभनगर आदि अनेक अतिथियों का अभिनंदन वल्लभनगर संघ अध्यक्ष श्री गोटीलाल चोरड़िया, मंत्री श्री किशनलाल घणोलिया, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश पोखरना, चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री किशनलाल घणोलिया, मंत्री श्री रमेशचंद्र वडाला, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र सुराणा आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने किया!
महिला गौरव श्रीमती प्रमिलाजी सूरिया, श्रीमती निर्मलाजी सिंघवी, श्रीमती उगमदेवीजी परमार, श्रीमती प्रेमलताजी लोढ़ा, सुश्री मिनल जैन, शिवानी जैन आदि का अभिनंदन स्थानीय महिला मंडल द्वारा किया गया!
वक्ता के रूप में मुमुक्षु श्री पंकज तातेड़, श्री महावीर तातेड़, श्री बलवंतसिंह हिंगड़, श्री मांगीलाल लोढ़ा, श्री लक्ष्मीलाल वडाला, श्री राजेंद्र पोखरना आदि ने दमदार प्रस्तुति दी!
समारोह में मूर्तिपूजक संत श्री संयमरत्नसूरीश्वरजी म. ने प्रासंगिक प्रवचन फरमाया तो नवदीक्षित श्री हर्षितमुनिजी म. ने अपने द्वारा रचित गुरू धर्म संघ प्रशस्ति काव्य पाठ किया!
अंत में पूज्य कोमल गुरू ने फरमाया कि यह चातुर्मास पूज्य मोती गुरू के चरणों में समर्पित है, मोती गुरू की हम सब पर असीम कृपा है!
कोमल गुरू ने वल्लभनगर संघ एवं बाहर से पधारे गुरूभक्तों की अनन्य गुरूभक्ति को सराहा, सबको मिलकर चातुर्मास ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया!
आभार प्रदर्शन वल्लभनगर संघ अध्यक्ष श्री गोटीलाल चोरड़िया एवं सफल मंच संचालन कवि ओम समदर्शी, उदयपुर ने किया!
इस ऐतिहासिक मंगल चातुर्मास प्रवेश समारोह के रूप में वल्लभनगर संघ के इतिहास में सुनहरा पृष्ठ जुड गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!