वल्लभनगर । यहां के जैन स्थानक में श्रमण संघ के उपप्रवर्तक कोमल मुनि एवं रमेश मुनि के सानिध्य में धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने पूरा सहयोग किया । कोमल मुनि आदि ठाणा 2 इन दिनों खेरोदा की ओर विहार पर हैं । कोमल मुनि का होली चातुर्मास बनेडिया में होगा ।