फतहनगर। श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव कोमल मुनि मसा .एवं रमेश मुनि म.सा. ने आज पावनधाम फतहनगर से चंगेड़ी की तरफ विहार किया। कोमल मुनि ने चंगेड़ी स्थानक पहुंचते ही एक धर्मसभा में मुमुक्षु विनय भंडारी के दीक्षित होने की अक्षय तृतीया तिथि की घोषणा की। धर्म सभा में फतहनगर श्री संघ अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन, चंगेड़ी श्री संघ अध्यक्ष मदनलाल कोठारी, भगवतीलाल चपलोत, मांगीलाल कोठारी,बाबूलाल कोठारी, दिनेश कोठारी, रमेश कोठारी,अशोक कोठारी एवं प्रकाश कोठारी आदि कई गणमान्य लोगों के अलावा माता-बहने उपस्थित थी। फतहनगर पावनधाम से विहार करते समय पावनधाम संस्थान के मंत्री बलवंत सिंह हिंगड़, पूरणमल सिंयाल,कोषाध्यक्ष बाबूलाल उनिया, श्री संघ अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार जैन, पारसमल बापना, देवीलाल खेरोदिया, कंवरलाल पीपाड़ा, भगवतीलाल चपलोत सहित आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड