https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज देशभर में जनता कफ्र्यू लगा है। इसके तहत आज फतहनगर का बाजार ही नहीं अपितु गली मोहल्ले भी पूरी तरह से विरान हैं। बाजार में परिन्दा भी नजर नहीं आ रहा। अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर खुले हैं। वाहनों की आवाजाही भी बंद है। बाहर से आने वाले वाहनों मेें सवार लोगों को लेकर प्रशासन सजग है। चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच एवं रेकर्ड संधारित किया जा रहा है। गांवों में भी सन्नाटा पसरा है। गांवों में लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए स्वैच्छिक बंद रखा है। हाइवे पर भी वाहनों की अवाजाही बहुत कम हो गई है।