फतहनगर। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में आने से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी हालात खराब है। यहां हालात खराब होने का अहम कारण रहा है समय पर लाॅक डाउन न करना। अमेरिका में मरने वालों की तादाद 5738 पहुंच गई है जबकि इटली में सर्वाधिक 13915 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी तबलीगी जमात की वजह से आंकड़ा तेजी से ब़ढ़ा है तथा सोशल डिस्टेंट का पालन नहीं किया तो भारत में भी हालात चिंताजनक होंगे। कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं तथा उपचार एवं स्क्रीनिंग में लगे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने सभी धर्म गुरूओं से निवेदन किया है कि वे अपनों को सोशल डिस्टेंट समझाएं। विश्व के समेकित आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की हालत कितनी खराब है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित 10 लाख के पार पहुंच गए है तो मृतकों का आंकड़ा 52973 तकजा पहुंचा है। इसी बीच आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक विडियो संदेश साझा करने वाले हैं।
उदयपुर में कल एक 15 साल के किशार के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है तथा इस किशोर के सम्पर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। कियाोर का चाचा ओगना थाने में होम गार्ड के रूप में कार्यरत था जिससे पूरे थाने को क्वारंटाइन किया गया है। यह किशोर इन्दौर से यात्रा कर उदयपुर आया था। ऐसे में प्रशासन एहतियात बरत रहा है तथा इन्दौर से आने वाले लोगों को लेकर सजग हो गया है।
Home>>देश प्रदेश>>कोरोनाः मृतकों का आंकड़ा 52 हजार के पार तो संक्रमित पहुंचे 10लाख, प्रधानमंत्री आज एक विडियों संदेश साझा करेंगे
देश प्रदेश