फतहनगर। भटेवर के समीप तालुका विधिक सेवा समिति (न्यायालय) वल्लभनगर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गोल्ड टेलेंट कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की। डिजिटल माध्यम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर रही। विशिष्ट अतिथि पद पर महेंद्र जैन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भीण्डर एवं भरत योगी थाना अधिकारी पुलिस थाना वल्लभनगर ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राउमावि वल्लभनगर से इंदिरा सिसोदिया के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता में प्लेटिनम सुपर गोल्ड जनजागृति एंबेसेडर रत्न शिरोमणि में मावली से डिम्पल माथुर एवं वल्लभनगर से दर्शना आमेटा ने खिताब जीता। सुपर गोल्ड एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान में नीमच से शुगन पंवार, छत्तीसगढ़ से पुजा चतुर्वेदी, रीतिका जोशी, राजसमंद से हेमलता कुंवर, माही आमेटा, चित्तौड़गढ़ बेगु से हिरल चास्टा,मेधा शर्मा, शिल्पा शर्मा झालावाड़ से माला मेघवाल, बुटटु कंवर उदयपुर से साहीन भानु, अर्जुन मीणा, दीपिका आमेटा, नाजीन बानु आदि का चयन हुआ। इसी प्रकार गोल्ड एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान में सोलह का चयन हुआ। सिल्वर में ग्यारह कांस्य पदक में सात का व दो को शांन्तवना गोल्ड एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान में चयन हुआ।
श्रेष्ठ सभी चित्रकला प्रतिभागियो को जनजागृति एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर ओनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
Home>>मावली>>कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिताः प्लेटिनम सुपर गोल्ड में डिम्पल व दर्शना ने बाजी मारी
मावली