फतहनगर। कोरोना के चलते हुए लाॅक डाउन के बाद जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था का जिम्मा पालिका क्षेत्र में गुप्त भामाशाहों ने उठाया है। पालिका कर्मियों के सहयोग से ऐसे लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। आज इसी कड़ी में अग्रवाल सोशल ग्रुप फतेहनगर भी आगे आया तथा ग्रुप द्वारा 500 पैकेट भोजन के बनवा कर नगर पालिका के माध्यम से जरूरत मंद व्यक्तियों को वितरित किए गए। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशों के बाद गठित आपदा प्रबंधन कमेटियों का जिम्मा ही ऐसे कार्य की व्यवस्था के लिए किया गया है। कमेटियों से कहा गया है कि यदि कोई भामाशाह इस कार्य में आगे आता है तो उसका सहयोग लिया जावे। वैसे फतहनगर-सनवाड़ में ऐसे कई भामाशाह हैं जो जरूरतमंदों के लिए मुक्त हस्त से काम करते आए हैं।