फतहनगर। उपखण्ड क्षेत्र मावली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे कार्य चल रहा है जिसके माध्यम से आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने इनका निरीक्षण करने के लिए ब्लाॅक स्तरीय कमेटी गठित करके निर्देश प्रदान किए हैं। निर्देशों के अनुसार प्रति दिन दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जावे। पीईईओ एवं उनकी टीम के साथ बैठक की जावे। गुणवत्ता की जांच करना एवं दवाईयों की उपलब्धता चैक करना आदि शामिल हैं। मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत के जिम्मे मावली,गादोली, गोलवाड़ा,लदानी,बांसलियात्र व लोपड़ा पंचायतें हैं जबकि सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को फतहनगर-सनवाड़,मोरठ,चंगेड़ी एवं खरतांणा पंचायत के लिए प्रभार दिया है। नायब तहसीलदार मावली श्रीमती रेखा देवी को नांदवेल, नामरी,सालेराकंला,डबोक,मेड़ता,साकरिया खेड़ी पंचायतें दी है। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी को पलाना खुर्द,मांगथला,सिन्दू,महुड़ा,धोली मगरी,घासा व वीरधोलिया की जिम्मेदारी सौंपी है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती कांति यादव को खेमली, विजनवास,चंदेसरा,नउवा,गुड़ली,तुलसीदास की सराय, सांगवा व रख्यावल का जिम्मा दिया है। स..वि.अ. हरिसिंह राव को बोयणा,भीमल,बड़ियार,साकरोदा,फलीचड़ा व जेवाणा की जिम्मेदारी दी गई है। आर.पी.शिवशंकर आमेटा को खेमपुर,आमली,बड़गांव,ढूंढिया,ईंटाली व वासनी कला का प्रभारी बनाया गया है। प्रगति प्रसार अधिकारी रोहित जैन के जिम्मे नूरड़ा,जावड़, थामला,वारणी,भानसोल, जावड़, पलाना कला पंचायतें की गई है।
मावली