फतहनगर। भाजपा की आज जयपुर में बैठक हुई जिसमें मौजूद पार्टी नेताओं ने पार्टी के राहत अभियान पर संतोष जाहिर करते हुए कहा की प्रदेश में भाजपा ने सकारात्मक विपक्ष की जिम्मेदारी का बेहतर पालन किया है।
भाजपा के प्रमुख नेताओं ने आज लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भाजपा की और से चलाए जा रहे राहत कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में श्री वी. सतीश, श्री सतीश पूनियाँ,श्री गुलाब चंद कटारिया, श्री राजेन्द्र राठौड़ , श्री चंद्रशेखर, श्री अरुण चतुर्वेदी एवं श्री अशोक परनामी शामिल हुए। बैठक में यह भी तय हुआ की 11 अप्रेल से 15 अप्रेल तक विशेष अभियान चला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को अभियान के रूप में भाजपा कार्यकर्ता चलाएँगे। प्रधानमंत्री ने अपील में कहा था की लॉकडाउन में देश का कोई गरीब भूखा नहीं सोए, भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता करनी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आरोग्य सेतु एप कार्यकर्ता खुद भी डाउनलोड करे और 40 दूसरे लोगों को भी करवाए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फंड में खुद भी दान करे और 40 अन्य लोगों से भी करवायें।
देश प्रदेश