फतहनगर। सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा ने कोरोना को लेकर सोशल मिडिया के जरिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए उन भामाशाहों की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की जो बढ़ चढ़ कर मानव सेवा के साथ प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि धन्य है यहां के लोग जिन्होने प्रशासन का सहयोग किया है तथा आगे भी तन,मन और धन से सहयोग करने की मंशा रखते हंैं। कोरोना से बचाव को लेकर उन्होने नगरवासियों से घर में ही रहने की अपील करते हुए कहा कि अब तक रेडिमेड भोजन के पैकेट दिए जा रहे थे लेकिन अब इसके साथ ही सूखी सामग्री का भी वितरण उन लोगों को करने जा रहे हैं जिनके घर में भोजन पकाने की व्यवस्था है। एक दिन छोड़कर एक दिन बाजार खोले जाने के पीछे का मकसद बताते हुए कहा कि इससे कोरोना संक्रमण के फैलाव की चैन को तोड़ा जा सकेगा। मुझे प्रसन्नता है कि लोग खरीददारी करते वक्त नियमों का पालन भी कर रहे हैं। कुछ लोग दूध की डेयरी पर जाने के नाम से लाॅक डाउन तोड़ते देखे गए हैं। इस पर अब तय किया गया है कि दूध की डेयरी सुबह 7 से 10बजे तक एवं शाम को 5 से 7 बजे तक खुली रहेगी। इधर दो दिन पूर्व गुजरात की ओर से आए श्रमिकों को जिला प्रशासन के निर्देशों के चलते वल्लभनगर के पास स्थित सिंघानिया यूर्निवसिटी में शिफ्ट कर दिया गया है। इन श्रमिकों की तादाद 200 थी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कोरोना को लेकर लोग सावधानी बरतेंः डाॅ.अभिनव शर्मा , श्रमिकों को किया सिंघानिया में शिफ्ट
फतहनगर - सनवाड