चंगेड़ी(दीपक जोशी)। कोरोना को लेकर चंगेड़ी में सभी सजग हो गए हैं। खासकर युवा वर्ग काफी सजग दिख रहा है। चंगेड़ी गांव में प्रवेश करने के मार्ग पर अवरोध डालकर सीमा को इन युवाओं ने सील कर दिया है। बिना पूछताछ किसी को भी गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं है। पूरी पंचायत में घर-घर सर्वे का काम किया जा रहा है। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाॅल को प्रशासन ने आईसोलेशन वार्ड के तहत अधिग्रहित भी कर लिया है। इस पंचायत के डांग,भाण्डावास,बीकाखेड़ा,दूधालिया, संावलपुरा एवं राजपुरा में ग्रामीण सजग हो गए हैं तथा लाॅक डाउन के आदेशों का पालन भी कर रहे हैं।