उदयपुर.जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने राउमावि व रामावि के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्याक को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त वार्ड प्रभारियों को उनके अधीनस्थ सर्वे दल को कार्य सम्पादित करने व सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए है तथा वार्ड प्रभारी सर्वे की पूर्ण सूचना निर्धारित प्रारूप में वार्डवार संकलित कर स्पष्ट रूप से अपने हस्ताक्षर व फोन नंबर सहित भिजवाने को कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि पिछले 15 दिनों में बाहर से आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे होम क्यूरेनटाइन की पूरी जानकारी देते हुए 14 दिन के लिए अपनी निगरानी में होम क्यूरेनटाइन करने व उन व्यक्तियों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित व्यक्तियों के घर के बाहर निर्धारित प्रारूप में होम क्यूरेनटाइन का स्टीकर लगाने व ऐसे लोग अन्य सदस्यों व पड़ोसियों के सम्पर्क में न आए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया है कि होम क्यूरेनटाइन के दौरान समझाइश के बाद भी कोई उल्लंघन करता है तो ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसे क्यूरेनटाइन केन्द्र पर प्रशासन की निगरानी में रखा जाएगा। उल्लंघन होने पर तत्काल प्रभाव से सूचना नियंत्रण कक्ष 0294-2414620 पर देना सुनिश्चित करें। चिन्हित व्यक्तियों की सतत निगरानी के दौरान रोग का लक्षण पाए जाने पर चिकित्सा विभाग को सूचित करते हुए कन्ट्रोल रूम पर भी सूचना देने के निर्देश दिए गए है।
Home>>उदयपुर>>कोरोना जागरूकता कार्यक्रम:उदयपुर शहर में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए निर्देश जारी,शिक्षा विभाग ने वार्डवार प्रभारी नियुक्त किए
उदयपुर