फतहनगर। कोरोना के कारण उम्रदराज लोग ही नहीं अपितु युवा भी दम तोड़ रहे हैं। आज सुबह ही नगर के एक अग्रवाल समाज की बहू का निधन कोरोना के चलते हो गया था जबकि आज ही सनवाड़ निवासी मनोहर लालजी जीनगर के भ्राता गगन जीनगर (जगदिश) का निधन हो गया है जिसकी अंतिम यात्रा कोरोना गाईड लाईन के अनुसार 3.00 बजे सीधी मोक्षधाम जायेगी।