फतहनगर.कोरोना के बाद बाहर से आने वाले 1582 लोगों को चिन्हित किया गया है .इसके अलावा 17 विदेश से आए हैं जिन्हें भी चिन्हित कर आइसोलेट किया गया है .यह जानकारी उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने देते हुए बताया कि क्षेत्र में पांच जगह चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वालों की जांच की जा रही है. 183 गांव में निगरानी दल बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. युवा जो सेना में जाने का जिन्हें मौका नहीं मिला वह भी पुलिस के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं .उपखंड कार्यालय की ओर से विभिन्न दलों का गठन किया गया है जिसमें निगरानी दल के प्रभारी सीडीपीओ नंद लाल मेघवाल, खाद्य सामग्री वितरण प्रभारी विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत , पास जारी करने के लिए हरी प्रकाश रेगर, मेडिकल हेल्पलाइन संजय पालीवाल को बनाया गया है. इसके अलावा थाना अधिकारी चंद्रशेखर ,नायब तहसीलदार रेखा देवी , डॉ. हामिद हुसैन प्रभारी अधिकारी लगे हुए हैं.
फतहनगर - सनवाडमावली