फतहनगर. महाशक्ति अमेरिका कोरोना महामारी के आगे पूरी तरह से पस्त नजर आ रहा है. संसार में कोरोना महामारी से अब तक 261703 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से सर्वाधिक मौतें अब तक अमेरिका में हुई है जहां पर 73145 लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन में यह आंकड़ा 30000 के पार पहुंच चुका है जबकि इटली में करीब 30000 लोग इसके शिकार हुए हैं. स्पेन में मौतों का आंकड़ा 25000 से अधिक हो गया है.इतनी ही तादाद फ्रांस में मारे गए लोगों की भी है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में 874 लोगों की मौत हुई है. जबकि ब्रिटेन में 649 एवं स्पेन में 244 तथा इटली में 369 लोग मारे गए हैं वैश्विक महामारी कोरोना से संसार में करीब 38 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं जहां तक भारत की बात है संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50000 के पार पहुंच चुका है यहां 1784 लोग मौत के शिकार हुए हैं स्वस्थ हुए लोगों में 15000 से अधिक का आंकड़ा है. इधर राजस्थान के निंबाहेड़ा में देर रात को 16 नए केस सामने आए हैं राजस्थान में अब तक 3333 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 1536 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि 93 लोग मौत का शिकार हुए हैं.
देश प्रदेश