फतहनगर। कार ड्राइविंग सिखाने वाले संस्थान के संचालक सुरेश मेघवाल का आज कोरोना के चलते निधन हो गया। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह वेंटिलेटर पर चल रहे थे। हालत में सुधार नहीं हुआ तथा उन्होंने अंतिम सांस ली। सुरेश मेघवाल मूलतः बासनी खुर्द के निवासी होकर फतहनगर में कार ड्राइविंग सिखाने का कार्य करते थे। मिलनसार व्यक्तित्व के कारण हर व्यक्ति से उनके अजीज संबंध थे। मेघवाल के निधन पर उनके शुभचिंतकों एवं नगर वासियों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु से प्रार्थना की है कि इस वज्रपात को सहन करने की परिवारजनों को शक्ति प्रदान करें।