फतहनगर. कोरोना वैश्विक महामारी से अब तक संपूर्ण विश्व में करीब ढाई लाख लोग मौतों का शिकार हो चुके हैं जबकि 3500000 से भी अधिक लोग इसके संक्रमण से पीड़ित हैं सर्वाधिक पीड़ित देशों में अमेरिका है जहां पर अब तक 68126 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं . पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 682, ब्रिटेन में 315 ,इटली में 174 तथा स्पेन में 164 लोग कोरोना से मौत का शिकार हुए हैं .राजस्थान के निंबाहेड़ा में कोरोना विस्फोट के दौरान एक ही दिन 40 लोग कोना पॉजिटिव मिले. राजस्थान में 114 नए केस मिलने के साथ ही * पॉजिटिव का आंकड़ा 2886 तक पहुंच गया है.कोरोनावायरस टॉप टेन राज्यों में महाराष्ट्र अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है जहां 12974 लोग संक्रमित हैं तथा 548 लोग मारे जा चुके हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात राज्य हैं जहां पर 5428 लोग कोरोना संक्रमित हैं .गुजरात में अकेले अहमदाबाद में 3500 से भी अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं.
फतहनगर - सनवाड