फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 290442 लोगों की मौत हो चुकी है सर्वाधिक मौतें 82855 अमेरिका में हुई है. ब्रिटेन में 32692 इटली में 30911 स्थान में 26920 फ्रांस में 26643 एवं ब्राजील में 11980 लोगों की मौत हो चुकी है पिछले 24 घंटों के दौरान भी अमेरिका में 760 ब्रिटेन में 627 ब्राजील में 355 एवं स्पेन में 176 लोगों की मौत हुई. इधर कोरोना को लेकर भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कोरोना संकट को अभूतपूर्व जंग बताते हुए कहा कि इससे निपटने का एकमात्र विकल्प देश को आत्मनिर्भर बनाना है और सरकार इसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल मिलाकर 2000000 करोड रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज देगी.