उदयपुर । कोरोना से एक 95 वर्षीय महिला की मौत हो गई । उक्त महिला 11 जनवरी को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाई गई थी जहां वह पॉजिटिव पाई गई । वह हाइपरटेंशन सहित अन्य बीमारियों से इनफेक्टेड थी | उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था । उपचार के दौरान इस महिला ने दम तोड़ दिया । जनवरी महीने में यह कोरोना से तीसरी मृत्यु है ।