फतहनगर। कोरोना से देशभर में हालात बेहद चिंताजनक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने एक गीतकार के लिए बेड की व्यवस्था के लिए कई जगह फोन किए लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई। इसकी जानकारी देते हुए कुमार विश्वास ने कहा –
रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा,सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूँ।हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुँअर बेचैन,Cosmos Hospital,आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार में हैं।ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुँच गया है,तुरंत वैंटीलेटर की आवश्यकता है।कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा।