फतहनगर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोजाना बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के कारण कोरोना होने का भय अब नगर वासियों को सताने लगा है. यही कारण रहा है कि नगर के व्यापारियों ने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए आज पूर्णता लॉक डाउन किया है . रोजाना खाद्य व्यापारी सुबह 7:00 से 12:00 तक दुकानें खोलकर व्यवसाय करते हैं. अब इन व्यापारियों ने कोरोना के भय के चलते पूर्णता लोक डाउन का पालन प्रारंभ कर दिया है. आज यहां के मेन चौराहा,नया बाजार,पुराना बाजार,प्रताप चौराहा,अस्पताल रोड,उदयपुर रोड सहित गली मोहल्लों में स्थित खाद्य व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर अपनी एकता का परिचय दिया है. उदयपुर में कोरोना के शताधिक मरीजों के सामने आने के बाद यहां भी लोग एहतियात बरतने लगे हैं. प्रशासन भी अब सख्ती के मूड में दिखने लगा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकले तथा लॉक डाउन का पालन करें! घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कार्यवाही के मूड में दिखने लगा है.